Friday, September 20, 2024

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल को पहली गोली मारने वाला शूटर एनकाउंटर में ढेर, गोलीबारी में एक सिपाही भी घायल

- Advertisement -

 

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज पुलिस ने शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान को मुठभेड़ में मार गिराया है. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि कौंधियारा क्षेत्र में शूटर विजय से पुलिस की मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से गोलीबारी में विजय ढेर हो गया. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि उमेश पाल को पहली गोली मारने वाले शूटर के रूप में विजय चौधरी उर्फ उस्मान की पहचान हुई थी. उमेश पाल और दो सिपाहियों की हत्या में शामिल विजय चौधरी उर्फ उस्मान पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था. मुठभेड़ में सिपाही नरेंद्र को भी लगी गोली है. नरेंद्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटनास्थाल पर फॉरेंसिक की टीम पहुंची है.

प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की कुछ बदमाशों ने पिछले दिनों गोलियों से भून दिया था. सूत्रों का कहना है कि बाहुबली अतीक अहमद के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. वहीं, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम के दो करीबियों के फ्लैट पर एसटीएफ ने छापेमारी की है. महानगर के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में ये छापेमारी हुई है. इसी अपार्टमेंट के एक फ्लैट पर अतीक अहमद का बेटा असद रह रहा था. एक प्रॉपर्टी डीलर को भी यूपी एसटीएफ ने ट्रेस किया है. यूपी एसटीएफ की एक टीम सुबह 5:30 बजे नेपाल रवाना कर दी गई है. गुड्डू मुस्लिम और असद की एक साथ लोकेशन नेपाल में मिली है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live TV
Advertisements
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -