Saturday, September 21, 2024

*एसीसी फैक्टरी बरमाणा में 69 दिनों बाद सीमेंट ढुलाई का काम शुरू*

- Advertisement -

*एसीसी फैक्टरी बरमाणा में 69 दिनों बाद सीमेंट ढुलाई का काम शुरू*


एसीसी सीमेंट फैक्टरी बरमाणा में सीमेंट और क्लींकर की ढुलाई का कार्य शुरू हो गया है। अब सीमेंट कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर आएगा। तय शेड्यूल के तहत पुकार हाल में डिमांड हुई और गाडिय़ों को सीमेंट व क्लींकर लोडिंग के लिए फैक्टरी भेजा गया। बीडीटीएस प्रधान राकेश ठाकुर, महासचिव प्रदीप ठाकुर व कोषाध्यक्ष सुरेश चौधरी के अलावा अनिल हैप्पी, जयसिंह ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों ने सीमेंट विवाद को खत्म करवाने के लिए बिलासपुर की लीडरशिप का आभार प्रकट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, उद्योग मंत्री डा. हर्षवर्धन चौहान, अर्की के विधायक संजय अवस्थी, विधायक राजेश धर्माणी, पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महासचिव व पूर्व विधायक सदर बंबर ठाकुर आदि का फैक्टरी खुलवाने में सहयोग को लेकर आभार जताया।

इस अवसर पर बीडीटीएस प्रधान राकेश ठाकुर रॉकी एवं महासचिव प्रदीप ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह की मध्यस्थता में हुए निर्णय के तहत अब ट्रक आपरेटरों को छह टायर वाली गाड़ी का 10.30 रुपए व मल्टी एक्सल गाड़ी का 9.30 रुपए रेट तय हुआ है तथा मैदानी क्षेत्रों में 5.15 रुपए होगा यानी निर्धारित रेट का आधा होगा। बैठक में डीजल की महंगाई के कारण मिलने वाली हाइक व वार्षिक बढ़ोतरी देने पर सहमति दी है, जो कि अप्रैल माह से मिलेगी। 10 हजार मीट्रिक टन माल ढुलाई वॉल्यूम को देने का भी आश्वासन दिया है। ट्रक आपरेटरों के 69 दिनों के संघर्ष के कारण यह सब संभव हो पाया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live TV
Advertisements
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -