स्वर्ण पदक पर भगत सिंह (जॉनी) पहलवान का दांव जीता हिमाचल के लिए पहला स्वर्ण।।

0
320

Newz4U नालागढ़ ब्यूरो:

भगत सिंह जॉनी पहलवान ने दिल्ली में हुए इंटरनेशनल ओपन ” जिउ जित्सु ग्रेपलिंग” चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल।

 

भगत सिंह ग्राम पंचायत कोईडी गांव ताल तहसील नालागढ़ जिला सोलन के रहने वाले है और 19 फरवरी को दिल्ली में हुए इंटरनेशनल ओपन ” जिउ जित्सु ग्रेपलिंग” चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने अपने गांव, नालागढ़ और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। पहले भी भगत सिंह बहुत बार राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती गेम में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और 6 मेडल भी जीत चुके हैl भगत सिंह का लक्ष्य जिउ जित्सु ग्रेपलिंग खेल में जापान और अमेरिका जैसे देशों में वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने का है और दिल्ली में गोल्ड जीतने के बाद उनकी मार्च में जापान मैंं होनेे वाली प्रतियोगिता के लिए जापान में जाकर चैंपियनशिप खेलने की प्रबल संभावना हैl

भगत सिंह जॉनी एक एनआईएस क्वालिफाइड कुश्ती कोच है और मौजूदा समय नालागढ़ में “जय महावीर कुश्ती अकादमी नालागढ़ ” में चला रहे हैl भगत सिंह पहलवान करीब 50 से ऊपर पहलवानों को तैयार कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी भेज चुके हैं और उनके द्वारा प्रशिक्षित पहलवानों ने कई राष्ट्रीय स्तर के मेडल भी जीते हैं। भगत सिंह पहलवान का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रख कर उन्में खेल की भावना जागृत कर उन्हें एक उत्कृष्ट पहलवान बनाना है, ताकि वह आने वाले समय में अपने क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम ऊंचा कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here