Friday, September 20, 2024

*विजिलेंस ने बद्दी में लाखों की नकदी, नशीले पदार्थों समेत दो व्यक्ति किए गिरफ्तार

- Advertisement -

*विजिलेंस ने बद्दी में लाखों की नकदी, नशीले पदार्थों समेत दो व्यक्ति किए गिरफ्तार*

 

Vigilence की बद्दी टीम ने एक निजी होटल में दबिश देकर यहां ठहरे दो लोगों के कब्जे से लाखों की नकदी और मादक पदार्थ बरामद किया है। विजिलेंस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इनके विरुद्ध भ्रष्टाचार व एनडीपीएस समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया गया है। विजिलेंस टीम ने दोनों को अदालत में पेश किया। यहां से दोनों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। विजिलेंस इनके कब्जे से बरामद लाखों की रकम और नशीली दवाओं के स्रोत खंगालने में जुट गई है। आरोपियों की पहचान अमरजीत सिंह (33) पुत्र शंकर सिंह और फरदीन पटेल (39) के तौर पर हुई है। दोनों मुंबई के मूल निवासी हैं। दोनों अभियुक्त होटल के कमरे में रह रहे थे। विजिलेंस ने तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 6,36,362 रुपये की नकदी बरामद की। 45 ग्राम चरस, 26 नशीले टेबलेट, पांच अनलेबल्ड बोतलें जिनमें दो खाली, दो भरी हुईं और एक बोतल में नशीला पदार्थ कोडीन भरा हुआ था। इसके अलावा कोडीन फॉस्फेट और 100 मिलीलीटर क्लोरफेनिरामाइन मैलेट सिरप के लेबल वाली एक और बोतल बरामद की है। डीएसपी बद्दी योगेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध विजिलेंस थाना बद्दी में आईपीसी की धाराओं 170, 419, 420 व 384 के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट ने सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। इनके पास से बरामद नकदी और मादक पदार्थ का स्रोत का सत्यापन किया जा रहा है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live TV
Advertisements
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -