Friday, September 20, 2024

अर्की: 3दिनों में पकड़ा मोबाइल वीडियो के एवज में ठगी करने वाला अपराधी

- Advertisement -

अर्की: 3दिनों में पकड़ा मोबाइल वीडियो के एवज में ठगी करने वाला अपराधी

NEWZ4U अर्की ब्यूरो:

अर्की: 3दिनों में पकड़ा मोबाइल वीडियो के एवज में ठगी करने वाला अपराधी, अर्की पुलिस ने एक व्यक्ति के साथ मोबाइल वीडियो वायरल करने के एवज में लाखों रुपए की ठगी करने वाले बड़े गिरोह के एक सदस्य सलीम खान को राजस्थान से पकडकर ठगी से जुड़े इस मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है । पुलिस ने इस गिरोह के एक आरोपी को 3 दिनों के भीतर राज्यस्थान के अल्वर से धर दबोचा है जिसके लिए अर्की पुलिस की जितनी  प्रशंशा की जय उतनी कम है। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया तथा उसे 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि ठगी के मामले का आरोपी 30 वर्षीय सलीम खान पुत्र सपत खान निवासी रामगढ़ जिला अल्वर राज्यस्थान है जो की बीते सोमवार सुबह लगभग 9 बजे बैंक के आस पास में पैसे निकलवाने ही जा रहा था, मुख्य आरक्षी हीरा सिंह की अगुवाई में गठित पुलिस टीम अर्की द्वारा इसका पीछा करते हुए इसे बैंक के नजदीक ही दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने मोबाइल चलाने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि आजकल वीडियो कॉल ठगी गिरोह सक्रिय होने के कारण भोले भाले लोग उनके झांसे में आकर अक्सर ठगी का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि ऐसे मामले में सावधान रहना चाहिए।

बीते दिनों पुलिस थाना अर्की में एक व्यक्ति के साथ मोबाइल विडियो वायरल करने के एवज में लाखों रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू करी तथा मुुख्य आरक्षी हीरा सिंह की अगुुवाई में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को छानबीन के लिए राजस्थान रवाना किया गया और पुलिस टीम ने तत्परता दिखातेे हुुए 3 दिनों केे भीतर ही मामलेे को सुलझा दिया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अर्की क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि इसके साथ कोई काजल गुप्ता नाम की महिला करीब 15 से 20 दिनों से व्हाट्सएप  पर चैट कर रही थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि मोबाइल पर काजल गुप्ता की विडियो काल आई और उसने गंंदी हरकतें कर वीडियो रिकॉर्डिंग कर के कॉल काट दी। अगली सुबह इसे किसी का फोन आया व मोबाइल धारक ने अपना नाम राकेश अस्थाना बताया और कहा कि यह दिल्ली पुलिस क्राईम ब्रांच में आईजी है और उसने कहा कि काजल गुप्ता ने सुसाईड कर लिया है व सुसाइड नोट में आपका नाम लिखा हुआ है और उसका पोस्टमार्टम हो रहा है।अब उक्त महिला के घर वाले केस रफा दफा करने के 10 लाख मांग रहे है, लेकिन वह 8 लाख में बात करवा देगा। इसके बाद गौरव कुंवर नाम के व्यक्ति ने फोन करके बताया कि आपकी और काजल गुप्ता की अश्लील विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है। आप राजु नाम के खाते में 11 हज़ार 500 रुपए तुरन्त जमा करवाओ,ताकि आपका विडियो डिलीट किया जा सके। शिकायतकर्ता ने पैसे जमा करवााने शुरू कर दिए और करीब 4 लाख 10 हज़ार रुपए की धोखाधड़ी का शिकार हो गया था। बाद में उसने इसकी सूचना अर्की पुलिस को दी। एवम पुलिस ने तत्परता  से इस ठगी का पर्दाफाश कर दिया। आरोपी सलीम को राजस्थान के अलवर से पकड़ कर लाया गया और मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया।कोर्ट में पेश करने के बाद उसे 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है और पुलिस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच कर रही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live TV
Advertisements
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -